खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जमानत मिल गई है। फिल्लौर कोर्ट ने हरप्रीत सिंह के साथ उसके दोस्त लवप्रीत सिंह की भी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर दोनों को जमानत दे दी।
11 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
फिल्लौर पुलिस ने हैप्पी को उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से गिरफ्तार किया था। इनके पास से 4 ग्राम आइस ड्रग बरामद हुई थी। दोनों काले शीशे लगी सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग लेने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पहले ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया था। उनके पास से 4 ग्राम आइस, वेइंग स्केल, लाइटर आदि भी बरामद हुआ। जबकि गुरप्रीत सिंह के पास से 2 फोन बरामद हुए थे।
कौन है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे ‘ का प्रमुख है। अमृतपाल सिंह का जन्म 17 जनवरी साल 1993 में पंजाब के अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा में हुआ था। अमृतपाल सिंह के पिता का नाम तरसेम सिंह है। मुख्य रूप से अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा का रहने वाला है।