जालंधर सीआईए स्टाफ ने गैंगस्टर राजा पहाड़िया को अरेस्ट किया है। राजा पहाड़िया गैंगस्टर दलजीत भाना का करीबी है। पुलिस को उससे एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिले हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
वारदात को अंजाम देने आया था राजा पहाड़िया
DCP हरविंदर विर्क ने बताया कि गैंगस्टर राजा पहाड़िया माडल हाउस में माता रानी चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने लिए आया था। सीआई स्टाफ ने उसे ट्रैप लगाकर आते ही परड़ लिया और हथियार बरामद किया गया है। राजा पहाड़िया के खिलाफ जालंधर सहित नई दिल्ली और अमृतसर में भी आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण सहित 10 मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मिला रिमांड
बता दें कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आया था और किस देने जा रहा था। वहीं, पुलिस मुख्य तौर पर वारदात को लेकर पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी शहर में किस वारदात को अंजाम देने आया हुआ था।
बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी राज कुमार उर्फ राजा पहाड़िया निवासी गांव मदोल जला, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश (हाल निवासी न्यू माडल हाउस) के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में केस दर्ज किया गया है।