Jalandhar News जालंधर के माई हीरां गेट में बुक्स की दुकानों पर जीएसटी की टीम रेड करने पहुंची। GST टीम के अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर बिलों की चैकिंग की। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बुक शॉप के मालिकों की तरफ से ग्राहकों को सही बिल नहीं दे रहे थे और इसी आधार पर चैकिंग की गई।
अधिकारियों ने बताया रुटीन चैकिंग
जीएसटी अधिकारी शैलेंद्र ने बताया कि जीएसटी विभाग की रुटीन की चैकिंग है। पंजाब सरकार की तरफ से जो मेरा बिल मेरा अधिकार के नाम से एप्प शुरु किया गया है। वहां पर उन्हें शिकायत मिली थी। जिसको लेकर ही चैकिंग की जा रही है।
खामी होने पर जुर्माना वसूला जाएगा
माई हीरां गेट में चार दुकानों पर चैकिंग के दौरान बिलों की चैकिंग की गई। अधिकारियों कहा कि अगर इस दौरान कोई खामी पाई जाती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस मामले में दुकानदारों ने भी बिल चैक करवाए। लेकिन जीएसटी की इस रेड के कारण बाकी दुकानदारों में भी काफी हड़कंप मच गया था। Jalandhar News