ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। इस दौरान उनसे पूछताछ हुई और उनका पासपोर्ट जब्त कर वापिस भेज दिया। सुच्चा सिंह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जा रहे थे।
यह बहुत दुखद अनुभव
पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट उनके साथ जो हुआ वह बेहद ही दुखद अनुभव था। टूरिस्ट वीजा होने के बावजूद उन्हें अमेरिका जाने की परमिशन नहीं दी गई। अब वे पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे और साथ ही पूरी स्थिति को देखेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वह आगे की कार्रवाई भी करेंगे।
कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था
उन्होंने आगे बताया कि 28-29 अप्रैल की फ्लाइट थी, पूरे डॉक्यूमेंट होने के बावजूद इमिग्रेशन ने किस आधार पर रोका और पासपोर्ट जब्त कर लिया। अधिकारियों ने उनकी कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया। शादी का काफी सामान भी उनके पास थे। जिसे उन्होंने कूरियर करवाया है।
इस कारण नहीं जाने दिया गया
सुच्चा सिंह के मुताबिक अधिकारियों ने उन्हें सिर्फ इतना ही बताया कि उनके पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल किया गया है। जबकि उन्होंने अपने पासपोर्ट को किसी को भी नहीं दिया और न ही किसी ने उनके पासपोर्ट को चुराया। 10-15 दिन के अंदर उनका पासपोर्ट जालंधर पासपोर्ट ऑफिस पहुंच जाएगा फिर पूरा मामला क्लियर हो पाएगा।