झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। रांची की विशेष PMLA(प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी।
जानकारी मुताबिक, उन्होंने कोर्ट को बताया था कि उनके पिता के बड़े भाई का निधन हो गया है और वे उनके श्राद्ध तक अंतरिम जमानत चाहते हैं, जिसका विरोध ईडी की ओर से किया गया। इस मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।
बता दें इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सुप्रीम कोर्ट में ईडी के आरोपों पर जवाब पेश किया। केजरीवाल ने पेश किए गए जवाब पत्र में कहा कि ईडी के चारों गवाह भाजपा से जुड़े हैं।
चारों गवाह भाजपा से जुड़े
बता दें कि शराब घोटाला मामले में केजरीवाल 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था और 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद है।कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने जवाब पत्र में कहा कि भाजपा समर्थिक लोकसभा उम्मीदवार श्रीनिवासन रेड्डी, शराब घोटाले में भाजपा को 60 करोड़ का चंदा देने वाले शरथ रेड्डी, गोवा में भाजपा के सीनियर नेता और सीएम प्रमोद सांवत के करीबी सत्य विजय और सीएम सांवत की कैंपेन मैनेजर को ईडी ने गवाह के तौर पर पेश किया। उन्होंने कहा कि चारों के बयान के आधार पर ही मुझे हिरासत में लिया गया।