पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बर्थडे केक काटने के लिए जालंधर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और कांग्रेसी वर्कर केक लेकर उनके घर पहुंचे। इस केक की खास बात यह थी कि इस पर लिखा था कि साडा चन्नी जलंधर।
जिससे साफ जाहिर होता है कि अब वर्करों ने भी पुष्टि कर दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि की जानी है।
कोटली और लाडी शेरोवालिया केक लेकर पहुंचे
दरअसल आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली और उनके साथ लाडी शेरोवालियां अपने समर्थकों के साथ केक लेकर चन्नी के पास पहुंचे। कोटली ने इस दौरान कहा कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जन्मदिवस मौके पर वह बहुत खुशियां लेकर आए हैं। हमें और भी खुशियां ऐसे ही मिले और आगे ऐसे ही केक पर केक काटे जाएंगे।
पार्टी जल्द कर सकती है नाम का ऐलान
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक जालंधर सीट से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। पर कहा जा रहा है कि पार्टी जल्द ही जालंधर लोकसभा सीट के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर सकती है।