Making People Waste Items Smile For The Needy : भुवनेश्वर, ओडिशा के आदिवासी इलाके में 65 साल के गगन पेटल रोटी, कपड़ा और मकान में से कपड़ों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक अनोखी मुहिम चला रहे है। पिछले 38 साल से ओडिशा के जरूरतमंदों तक कपड़ें, खिलौने और कम्बल जैसी बुनियादी चीजें पहुंचाकर उनका जीवन आसान बनाने में लगे हैं गगन पेटल। इस मुहिम के जरिए वह किसी के बेकार समान को किसी और के चेहरे की मुस्कान बनाने में लगे हैं। उनका घर लोगों की पुरानी चीजों का एक बैंक बन चुका है। जहां आपको कपड़े, जूते, कंबल, चादर सहित खिलौने और घर का टूटा-फूटा बहुत समान मिलेगा। गगन और उनकी पत्नी इन पुराने समान की सफाई करके इसे बिल्कुल नया बनाकर उन लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जिसे इसकी बेहद जरूरत है।
बच्चों को पढ़ाने से शुरू हुआ सेवा काम
दरअसल, पोस्ट विभाग में काम करने वाले गगन ने साल 1985 में कुछ एक्स्ट्रा आय के लिए बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू किया। इस दौरान उन्होनें देखा कि भुवनेश्वर के आसपास आदिवासी बच्चों के पास पहनने के लिए ढंग के कपड़े तक नहीं हैं। इन बच्चों की माएं हमेशा गगन से बच्चों को फ्री में पढ़ाने की विनती करती।
दोस्तों और जान पहचान लोगों से अपील
अपनी नौकरी के कारण गगन बच्चों को पढ़ाने का काम तो लंबे समय तक नहीं कर पाए। लेकिन इन परिवारों की मदद करने का फैसला उन्होंने तभी कर लिया। इसके बाद गगन ने अपने दोस्तों और जान पहचान वाले लोगों से उन कपड़ों और सामानों को डोनेट करने की अपील की जिसे वे इस्तेमाल नहीं करते।
समय के साथ इस पहल से जुड़ रहे लोग
फिर लोगों से मिले कपड़ों को गगन और पत्नी खुद सिलाई-बुनाई करके नया बनाकर जरूरतमंद लोगों को देने लगें। समय के साथ इस पहल से शहर के कई लोग जुड़ने लगें। लोग फोन करके पुराने समान को कलेक्ट करने की मांग करते और गगन लोगों के पास जाकर बच्चों के खिलौने, पुराने बर्तन, जूते आदि जमा करने लगें।
खुद के खर्च पर सामान बांटने निकल पड़ते
जब कलेक्शन बढ़ जाता तो वह खुद के खर्च पर एक गाड़ी में ये सारा सामान बांटने निकल पड़ते। यह काम गगन पिछले कई सालों से कर रहे हैं जिसका फायदा हजारों जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। अब गगन इस काम के लिए एक कलेक्शन सेण्टर शुरू करना चाहते हैं।
छोटी सी सहायता से गगन का सपना पूरा
ताकि सालों साल उनके जाने के बाद भी काम ऐसा ही चलता रहे। आपकी की हुई छोटी सी सहायता से गगन यह सपना पूरा हो सकता है। आप गगन को कपड़े Donate करने या Collection Center बनाने में उनकी आर्थिक मदद करने के लिए उन्हें संपर्क कर सकते हैं।