Cleanliness roams around in bike to clean village : हममें से कम ही लोग होंगे जो अपने आस-पास की सफाई की जिम्मेदारी उठाते हैं। हमारे आस-पास सफाई रखने के लिए सरकार या कोई सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि हम खुद जिम्मेदार हैं। लेकिन देखिए, ऐसे ही एक अनोखे शख़्स राजस्थान के विष्णु भारतेश क्या कर रहे हैं। भारतेश पिछले नौ सालों से हर दिन अपनी कपड़ों की दुकान से समय निकालकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करने जाते हैं। शुरुआत में उन्हें कचरा बीनता हुआ देख लोगो ने उन्हें पागल कहा, यहां तक की घर वालों ने भी विरोध किया लेकिन भारतेश रुके नहीं। और जब बदलाव दिखने लगा तब यही पागल लोगों का हीरो बन गया।
गांव-गांव घूमकर शुरू कर दी ‘स्वच्छ भारत क्रांति
स्वच्छता वाले भैया नाम से मशहूर विष्णु भारतेश बाइक पर घूम-घूमकर कर हजारों गांव साफ चुके हैं। वह कुछ साल पहले देश से बहार सऊदी अरब रहने गए थे। वहां पर उन्होंने बहुत साफ-सफाई देखी तभी उन्होंने सोचा कि जैसी साफ-सफाई वहां है, वैसी हमारे देश में भी होनी चाहिए। बस फिर क्या था, अपने देश को साफ-सुथरा बनाने के लिए राजस्थान के विष्णु भारतेश बन गए ‘स्वच्छता वाले भैया’ और गांव-गांव घूमकर शुरू कर दी ‘स्वच्छ भारत क्रांति’!
डस्टबिन और कचरा उठाने का सामान लेकर चलते हैं
इसके लिए खुद साफ-सफाई करते हैं। पेशे से दर्जी भारतेश अपनी बाइक में एक डस्टबिन और कचरा उठाने का सामान लेकर चलते हैं और गांव-गांव जाकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं। इतना ही नहीं वह लोगों को प्लास्टिक कूड़ा-कचरा न फेंके, डस्टबिन का उपयोग करें शौचालय का उपयोग करने की सलाह भी देते हैं। अब भारतेश इस कचरे को डस्टबिन की बजाय रीसायकल कंपनी तक पहुँचाना चाहते हैं। अगर आपकी एक रीसायकल कंपनी हैं या इस क्षेत्र में काम करते हैं तो भारतेश की मदद करके उनकी मुहीम का हिस्सा बन सकते हैं।