पंजाब के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है, जिसका लोगों को बहुत लाभ होगा। उक्त जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स हैंडल से ट्वीट करके दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल से पंजाब के लोगों के साथ यह खुशखबरी साझा की और लिखा, आज से बठिंडा से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू हो रही है। दिल्ली मालवा के लोगों की तरक्की और खुशहाली के और रास्ते खुलेंगे कंपनी ने इस फ्लाइट का शुरुआती किराया सिर्फ 1999 रुपये रखा है।
इसके साथ ही भगवंत मान ने आगे लिखा कि आने वाले दिनों में पंजाब के और भी हवाई अड्डों से उड़ाने शुरू होंगी हमारी सरकार रंगले पंजाब की ओर बढ़ रही है और हमारी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम लगातार कामयाब हो रहे है।
बताया जा रहा है की यह फ्लाइट सिर्फ हफ्ते में 3 दिन ही चलेगी इसके साथ ही इसका शुरुआती किराया 2 हजार रुपये रहेगा। जैसे-जैसे सीटें कम होंगी तो किराया भी बढ़ता जाएगा।