खबरिस्तान नेटवर्क: महानगर में आज सुबह से ही आग लगने की घटनाएं आ रही हैं। सुबह गदईपुर और लैदर कॉम्प्लैक्स की फैक्टरियों में आग लगने की घटना सामने आई थी। वहीं अब सबसे व्यस्त और तंग बाजार पीर बोतला में कपड़े के शोरुम में आग लग गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, द हैरी कॉलकेशन शोरुम में आग लगी है। आग लगने से बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद दुकान के मालिक ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल विभाग की टीमें पहुंची और अब वह आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
शोरुम के बाहर से गुजर रही तारों को लगी आग
सामने आई जानकारी के अनुसार, आग शोरुम के बाहर से गुजर रही तारों में लगी। इसके बाद आग शोरुम के बोर्ड को लग गई। हालांकि आग शोरुम के अंदर नहीं पहुंची नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी विजय कुमार ने कहा कि आग दुकान के बाहर तारों से बोर्ड को लगी। तंग बाजार में लोग दुकानों के बाहर मंजे लगाकर बैठे हुए हैं जिसके कारण उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में बहुत ही मशक्कत करनी पड़ी। आगे कर्मी ने कहा कि सोमवार के कारण ज्यादा दुकानें बंद होने के कारण बाजार में ज्यादा आवाजाई नहीं थी और आग भी कम ही लगी हुई थी।
ज्यादा आग से हो सकता था बड़ा हादसा
उन्होंने कहा कि यदि आग ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में इस दौरान दुकानों के बाहर फड़ी लगाने वालों से अपील है कि वह आने-जाने के लिए कुछ रास्ता छोड़ें फिर फड़ी लगाएं। दुकान मालिक राकेश ने कहा कि उन्हें बाजार में से फोन आया कि दुकान में आग लग गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग काफी भीषण लगी हुई थी। इस दौरान पंडित ने आग पर काबू पाने के लिए पानी और रेत डाली जिसके दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने तक काफी की लपेटें कम हो गई थी। घटना में दुकान में कोई नुकसान नहीं हुआ और बचाव ही रहा।