खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें जालंधर से चुनाव लड़ चुके पवन टीनू को भी अहम जिम्मेदारी मिली है। टीनू के साथ पार्टी ने 16 कार्यकर्ताओं को चेयरमैनी दी है। जालंधर के पवन टीनू को पंजाब स्टेट कॉरपोरेटिव बैंक का चेयरमैन बनाया गया है। दीपक चौहान को पंजाब लार्ज इंडस्ट्री परमवीर बराड को पनसप, तेजपाल सिंह गिल को पन्गरेन का चेयरमैन, हरजीत सिंह को मार्केट कमेटी, अनू बबर को वाटर रिसोर्स की डायरेक्टर, दीपक बांसल को गऊ सेवा कमिश्नर का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा अमन कुमार मित्तल को डायरेक्टर, डॉ. दीपक बंसल को पंजाब गौ सेवा कमिशन का वाइस चेयरमैन, डॉ. नयन छाबड़ा को पंजाब यूथ डेवलॉपमेंट बॉर्ड का वाइस चेयरमैन बनाया गया है।

