अमृतसर में स्थित हरदास अस्पताल के बाहर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण तारें गर्म हो गई थी जिस कारण आग लग गई और धमाका हुआ। वहीं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि किसी भी तरह का भारी नुकसान नहीं हुआ।
इसी मौके हरदास अस्पताल के मालिक डॉ. परमिंदर सिंह ने कहा कि गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर आग लगी। जिसके बाद बिजली पूरी तरह से ठप हो गई। उन्होंने बताया कोई जनी नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ वहां लगे प्लास्टिक शेड का नुकसान हुआ।
वहीं फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि 2 बजकर 58 मिनट पर शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर पर आग लगने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि एक ही गाड़ी से आग को काबू पा लिया गया दूसरी गाड़ी रास्ते में थी जिसे वापिस भेज दिया गया।