मलेशिया जा रहे प्लेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद पैसेंजर्स में चिंता में आ गए। जिसके बाद पायलट ने हैदराबाद में प्लेन की इमरजैंसी लैंडिंग करवाई। तब जाकर 138 पैसेंजरों के सांस में सांस आई। घटना देर रात पौन एक बजे की है। इसकी वीडियो भी सामने आई है।
टेक ऑफ के 14 मिनट बाद ही लगी आग
मलेशिया एयरलाइंस के MH-199 प्लेन ने बुधवार देर रात उड़ान भरी थी और मलेशिया के कुआलाम्पुर से लैंडिंग होनी थी, लेकिन टेकऑफ होने के 14 मिनट बाद ही विमान के इंजन में आग भड़क गई। टेक्निकल फॉल्ट के कारण आग भड़की थी।
पायलट की सूझबूझ से बची पैसेंजर्स की जान
प्लेन में करीब 138 लोग थे। पायलट ने जान को खतरा देखते हुए रास्ते में हैदराबाद एयरपोर्ट अधिकारियों से मदद मांगी। ATC अधिकारियों ने तुरंत पायलट से संपर्क करके जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए एयरपोर्ट के रनवे पर फोर्स मौजूद रही। वहीं सभी पैसेंजर्स का मेडिकल चेकअप भी किया गया।