मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ लाइव शो के दौरान स्टेज पर गिर गए। जिसकी वीडियो भी सामने आई है और यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। एपी ढिल्लों के लाइव शो में बॉलीवुड एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं और उन्होंने एपी ढिल्लों को गले भी लगाया।
सीढ़ियां चढ़ते हुए गिरे
वायरल हो रही वीडियो में एपी ढिल्लों तेजी से दौड़ते हुए स्टेज पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि आखिरी सीढ़ी चढ़ते हुए बैलेंस बिगड़ने पर वो लड़खड़ा जाते हैं और गिर जाते हैं। कुछ देर बाद ही वह खुद को संभालते हुए स्टेज पर हंसते हैं।
मलाइका अरोड़ा को बताया बचपन का क्रश
लाइव शो के दौरान एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को मंच पर बुलाया। मलाइका ने उनके गानों पर थिरकते हुए जमकर मस्ती की। इस दौरान एपी ढिल्लों ने उन्हें गले लगाते हुए उन्हें देखकर गाना गाया और कहा कि वह उनका बचपन का क्रश हैं।