मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। यह फायरिंग उनके कनाडा वाले घर पर हुई है। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। इसकी एक पोस्ट भी वायरल हो रही है। जिसमें एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है।
वायरल हो रही है पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वूडब्रिज टोरंटो है। दोनों जगहों की जिम्मेदारी रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता है।
गोलियां चलाने की वजह भी बताई
पोस्ट में आगे लिखा है कि विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। यह सलमान खान को गाने में लेकर बहुत फीलिंग ले रहा है। तेरे घर पर आए थे, फिर आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में हम वो जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो वर्ना कुत्ते की मौत मारे जाओगे।
सलमान खान के साथ आया था गाना
कुछ दिन पहले ही एपी का बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ गाना आया था। जिसके बाद अब एपी पर फायरिंग हुई है। इस घटना को लेकर भारतीय और कनाडाई एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।
ब्राउन मुंडे से मिली थी शोहरत
आपको बता दें कि एपी ढिल्लों काफी मशहूर सिंगर हैं। एपी ढिल्लों को ब्राउन मुंडे, समर हाई जैसे गानों से पहचान मिली थी। जिसके बाद पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे भारत में यह काफी पॉपुलर हो गए थे। अपनी इसी पॉपुलैरिटी की वजह से एपी ढिल्लों बॉलीवुड स्टार्स के साथ शो करने लगे। जिसमें सलमान खान का नाम भी शामिल हैं।
पहले भी कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर चली हैं गोलियां
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर भी गोलियां चली थी। उस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। उस समय भी गोलियां चलाने का कारण सलमान खान को बताया था। उस समय पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने लिखा था कि तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आकर तुम्हें बचाए। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है। वे इस भ्रम में न रहें कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।