मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को 70 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टीकू तलसानिया की हालत काफी गंभीर है। डॉक्टर्स उनकी सेहत पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। परिवार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं
70 साल की उम्र में भी टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2024 में रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया है। वहीं पिछले कुछ सालों में वो रणवीर सिंह की सर्कस और हंगामा 2 में भी नजर आ चुके हैं।
टीवी शो से की थी करियर की शुरूआत
टीकू तलसानिया ने अपने करियर की शुरूआत 1984 में टीवी शो 'ये जो है जिंदगी' से की थी। 1986 में फिल्म 'प्यार के दो पल' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी चार दशक लंबी यात्रा में उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने वाले कई किरदार निभाए। टीकू तलसानिया खास तौर पर अपने शानदार कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी कॉमेडी की टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को हमेशा गुदगुदाती रही है।
इन बड़ी फिल्मों में कर चुके हैं काम
टीकू तलसानिया ने देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, अखियों से गोली मारे, हंगामा, ढोल, धमाल, स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है।