अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में योग करने वाली अर्चना मकवाना नाम की लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसजीपीसी के तीन कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है। दरअसल, 21 जून को अवॉर्ड लेने दिल्ली आई अर्चना मकवाना अमृतसर में माथा टेकने आई थीं। अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज हुआ है।
ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मचारियों किया सस्पेंड
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने श्री दरबार साहिब परिक्रमा में योग करते की तस्वीरों को पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गई थी। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा एक्शन लिया। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी।
महिला ने मांगी माफी
हालांकि नाराजगी का पता चलने पर मकवाना ने इसके लिए माफी मांग ली, लेकिन पुलिस ने गोल्डन टेंपल मैनेजर से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की दी है। शिरोमणि कमेटी की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई और उन्होंने कहा इससे श्रद्धालुओं के मन को ठेस पहुंची है। अर्चना ने सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। उनका कहना है कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
जानें क्या लिखा गया शिकायत में
FIR गोल्डन टेंपल के मैनेजर भगवंत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। भगवंत सिंह ने पुलिस को भेजी शिकायत में लिखा- 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि एक यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। जिसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी शहरदी के स्थान के पास जगह पर इतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। जिसके साथ सिख भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है।
सिख भावनाओं को पहुंची ठेस
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री दरबार साहिब में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है। फिर भी कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता व ऐतिहासिक महत्ता को नजरअंदाज कर ओछी हरकतें करते हैं। हाल ही में एक लड़की की तरफ से की गई हरकत से सिख भावनाओं व मर्यादा को ठेस पहुंची है। जिसके लिए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।