अमृतसर में एक बार फिर से पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट की खबर मिली है। विस्फोट की आवाज गुरुवार रात करीब आठ बजे सुनी गई। लेकिन पुलिस ने कहा कि यह कोई बम विस्फोट नहीं था, एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फट गया था। फिलहाल पुलिस ने एक बयान जारी कर लोगों से शांति बनाये रखने का आग्रह किया।
कार का रेडिएटर फटा
वहीं दूसरी तरफ़ विदेश स्थित एक आतंकी संगठन ने इसे बम विस्फोट बताते हुए पोस्ट वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 8 बजे अमृतसर के गुमटाला चौकी में घटी। एसीपी शिवदर्शन सिंह ने बताया कि चौकी में सभी लोग अपना काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठकर काम कर रहे थे। फिर रात करीब 8 बजे घटनास्थल से एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। जब सभी लोग बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की 2008 मॉडल जेन एस्टिलो कार के नीचे विस्फोट हुआ था। जांच में पता चला कि कार का रेडियेटर फट गया था।
बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट
घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से एक पोस्ट वायरल की गई। जिसमें लिखा था- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। मैं, हैप्पी पासियां, आज गुमटाला थाने में पुलिसकर्मियों पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि खबरिस्तान इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
पंजाब के 9 पुलिस थानों व चौकियों को निशाना बनाया जा चुका
बता दें कि अब तक पंजाब के 9 पुलिस थानों व चौकियों को निशाना बनाया जा चुका है । 24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। 27 नवंबर को गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इसके बाद 2 दिसंबर को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ फिर 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ ।