ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के राहों रोड पर ई-रिक्शा टिप्पर की चपेट में आ गया। जिस कारण टिप्पर बीच सड़क पर पलट गया। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत ई-रिक्शा चालक को निकाला। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
रॉन्ग साइड से आ रहा था ई-रिक्शा
लोगों के मुताबिक ई-रिक्शा रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिस कारण टिप्पर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अपनी चपेट में लेने के बाद वह काफी दूर तक ई-रिक्शा को घसीटता हुआ ले गया। पर थोड़ी दूरी पर ही रेत और बजड़ियों से भरे टिप्पर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। जिस कारण बीच सड़क पर काफी जाम लग गया।
टिप्परों की एंट्री नहीं हो रही बंद
इस हादसे में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि टिप्पर-ट्रक जैसी भारी गाड़ियों की पूरे दिन आवाजाही लगी रहती है। हालांकि इसे लेकर प्रशासन को चिट्ठी भी लिखी गई है कि भारी गाड़ियों की रात सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक एंट्री बंद की जाए। पर इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।