पंजाब में बिजली बिल को लेकर नए नियम लागू किए गए है। दरअसल, अब तक पंजाब बिजली बोर्ड की तरफ़ से हर महीने भेजे जाने वाले बिल अंग्रेजी में होते थे, जिन्हें पढ़ना आम लोगों के लिए मुश्किल होता था। लेकिन अब लोगों को बिजली बिल पंजाबी भाषा में भी मिलने लगे हैं। इससे पहले केवल अंग्रेजी में बिल की स्लीप मिलती थी। अब विभाग की तरफ से अंग्रेजी के साथ पंजाबी भाषा में भी बिल प्रिंट कर लोगों को दिए जाने लगे हैं।
अब पंजाबी में भी आने लगे बिजली बिल
बता दें कि इस मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। अब उच्च न्यायालय ने इस याचिका का निपटारा कर दिया है। बिजली बोर्ड के बिल पंजाबी भाषा में उपलब्ध होंगे ताकि आम लोग इन्हें समझ सकें। इसके अलावा, यदि कोई अंग्रेजी में बिल भेजने का अनुरोध करता है तो उसे उसी भाषा में बिल दिया जाएगा।