खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिजली की दरें और भी सस्ती करने का फैसला लिया है। इस फैसले को लोग पंजाब की भगवंत मान सरकार का बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी तोहफा बता रहे हैं।

बिजली के दामों में हुई कटौती
भले ही पंजाब में 7 किलोवाट लोड तक उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट तक की बिजली माफ है लेकिन अब नियामक आयोग के द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2 किलोवाट लोड तक के उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट तक बिजली बिल पहले 1781 रुपये होता था लेकिन अब नए दरों के मुताबिक 1629 रुपये होगा। ऐसे ही 2 किलोवाट से 7 किलोवाट तक की बिजली 300 यूनिट के लिए 1806 रुपये बनते थे जो कि अब 1716 रुपये बनेंगे। ऐसे ही 7 किलोवाट से 20 किलोवाट तक के लिए बिजली का बिल जो पहले 1964 तक था अब वो 1932 तक होगा। आयोग की ओर से तीन स्लैबों की जगह अब दो स्लैंबे निर्धारित कर दी गई हैं।