Election debate between Prime Minister Modi and Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव का तीन चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर सार्वजनिक बहस करने का न्योता दिया है। जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं 100% किसी से भी डिबेट करने को तैयार हूँ। प्रधानमंत्री से भी मगर मैं प्रधानमंत्री को जानता हूँ। वह मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। 'आंकड़े हमारे-फैसला आपका' में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है…
जनता की राय
क्या नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच आमने-सामने की चुनावी डिबेट होनी चाहिए?
हाँ- 77%
नहीं- 22%
कह नहीं सकते- 1%
2. क्या टीम राहुल पीएम मोदी से डिबेट चैलेंज के ज़रिए राहुल गांधी की ब्रांड बिल्डिंग कर रही है?
हाँ- 55%
नहीं- 35%
कह नहीं सकते- 10%
3. क्या विपक्ष को राहुल गांधी को अपना पीएम चेहरा घोषित कर देना चाहिए ?
हाँ- 50%
नहीं- 47%
कह नहीं सकते- 3%
4. पीएम मोदी से डिबेट के लिए सबसे उपयुक्त नेता आप किसे मानते हैं ?
राहुल गांधी- 39%
मल्लिकार्जुन खड़गे- 2%
अरविंद केजरीवाल- 16%
ममता बनर्जी- 1%
अखिलेश यादव- 5%
तेजस्वी यादव- 1%
कह नहीं सकते- 36%
5. भारत में चुनावी डिबेट का सबसे बेहतर ज़रिया आप क्या मानते हैं ?
एक मंच से डिबेट- 22%
टीवी डिबेट- 26%
रैलियों में सवाल-जवाब- 11%
सोशल मीडिया- 37%
कह नहीं सकते- 4%