महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार मीटिंगों का दौर जारी है। वीरवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह के घर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मीटिंग करके मुंबई वापिस लौटे। मीटिंग के बाद शिंदे ने कहा कि महायुति की एक और बैठक होगी जिसमें सीएम का फैसला होगा।
शिंदे के साथ अकेले में अमित शाह ने की बात
बताया जा रहा है कि अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे, अजित और फडणवीस के बीच करीब ढाई घंटे तक मीटिंग चली। इस मीटिंग के बाद अमित शाह ने शिंदे के साथ अकेले में मीटिंग की और उन्हें कुछ ऑफर भी दिए। जिस पर वह सहमति जता सकते हैं।
डिप्टी सीएम पद के साथ केंद्रीय मंत्री
बताया जा रहा है कि अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री का ऑफर दिया है। अगर शिंदे इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो वह केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं और डिप्टी सीएम का पद शिवसेना के दूसरे नेता को दे सकते हैं।
1 दिसंबर को होगा सीएम का ऐला
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान 1 दिसंबर को होगा। जबकि 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया जा सकता है। तो वहीं अजित पवार और शिंदे गुट से किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।