पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को एक लैटर जारी किया है। इस लैटर में धान की पराली और गेहूं की नाड़ जलाने की समस्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को एयर क्वालिटी में सुधार और प्रदूषण को रोकने के लिए यह हिदायतें जारी की गई हैं।
शिक्षा विभाग ने लिखा कि गया है कि हर कर्मचारी जो खेती करता है यह सुनिश्चित करे की उसके खेतों में पराली व नाड़ आदी न जलाई जाए। इसके साथ ही कर्मचारी पराली आदि जलाने के बुरे प्रभाव व नुकसान लोगों को बताएं और उन्हें प्रोत्साहित करें कि वह खेतों में आग न जलाएं।
इसके साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल या साइंस व पर्यावरण विभाग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अगर पराली या फसल के अवशेष जलाए जा रहे हैं तो कर्मचारी द्वारा संबंधित अथॉरिटी के ध्यान में लाया जाए। वहीं इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारी/अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।