बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर अब जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ सकेंगे। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में डीजे, डांस, गाना गाने और रील बनाने पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों के डीईओ को लेटर लिखकर ड्रेस कोड फाॅलो कराने का निर्देश दिया है।
निर्देश का उल्लंघन करने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि टीचर क्या पहनकर स्कूल में आ सकते हैं और क्या नहीं। निर्देश का उल्लंघन करने वाले टीचरों पर कार्रवाई की जाएगी। सुबोध कुमार चौधरी ने सभी टीचरों को निर्देश जारी करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर टीचरों के डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में इसे कहीं भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
अब फॉर्मल में स्कूल आएंगे टीचर
शिक्षा विभाग के आदेश में आगे कहा गया है कि स्कूलों में टीचर और कर्मचारी कैजुअल ड्रेस में स्कूल पहुंच रहे हैं। यह भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने लेटर में साफ कह दिया है कि स्कूलों में टीचर टी-शर्ट और जींस में नहीं आएंगे, बल्कि फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आएंगे। टी-शर्ट और जींस को बैन किया गया है। निर्देश का उल्लंघन करने वाले टीचर पर कार्रवाई की जाएगी।