शराब घोटाले मामले में ईडी ने दिल्ली के एक और मंत्री को समन जारी किया है। ईडी ने इस बार कैलाश गहलोत को समन जारी किया है और उन्हें जांच में सहयोग देने के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी शराब घोटाले मामले में पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ में बुला चुकी है। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया था।
ईडी की हिरासत में हैं केजरीवाल
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में ईडी की हिरासत में हैं। ईडी ने उन्हें 9 बार समन जारी किया था। जब वह पेश नहीं हुए तो ईडी ने कोर्ट का रुख किया। इसके बाद फिर ईडी ने केजरीवाल को उन्हीं के घर से हिरासत में ले लिया।
इसके बाद ईडी ने कोर्ट में पेशी की। जिसमें ईडी ने कहा कि केजरीवाल ही दिल्ली शराब घोटाले मामले के मास्टरमाइंड हैं। इसलिए केजरीवाल को 10 दिन के लिए रिमांड पर भेजा जाए। पर कोर्ट ने 6 दिन के लिए ही रिमांड पर भेजा जो 28 मार्च तक था।
कोर्ट ने बढ़ाई केजरीवाल की 5 दिन की रिमांड
रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने फिर कोर्ट में रिमांड बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने 28 मार्च को इस मामले पर सुनवाई की और 5 दिन की और रिमांड बढ़ा दी। फिलहाल केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं और अधिकारियों और मंत्रियों को आदेश दे रहे हैं।