मोहाली में पंजाब के उत्पाद शुल्क आयुक्त(Exise Commissioner) व आईएएस अधिकारी वरुण रूजम के घर ईडी ने रेड की है। वहीं ईडी की छापेमारी आईएएस अधिकारी राजेश धीमान के आवास पर भी चल रही है, जो वर्तमान में फिरोजपुर में डीसी के पद पर हैं। छापेमारी सुबह 7 बजे से जारी है। फिलहाल मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं है।
बता दें कि पंजाब के उत्पाद शुल्क आयुक्त(Exise Commissioner) पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी वरुण रूजम के घर तलाशी चल रही है। वहीं ईडी की छापेमारी आईएएस अधिकारी राजेश धीमान के आवास पर भी चल रही है, जो वर्तमान में फिरोजपुर में डीसी के पद पर हैं।
पंजाब के 22 जिलों में रेड जारी
बता दें कि पंजाब में चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला और बठिंडा समेत 22 अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी मुताबिक, मोहाली अमरूद घोटाले से जुड़ी तलाशी चल रही है।
दरअसल, गमाडा ने गांव बाकरपुर में अधिगृहीत जमीन में अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ है, इसी मामले में आज चंडीगढ़ के बड़े अधिकारी के घर ईडी की ओर से छापा मारा गया है। जानकारी मुताबिक यह भी सामने आया है कुछ और लोग भी ईडी की राडार पर है।
18 लोगों को किया था नामजद
2018 में जमीन खरीदने के बाद पौधे लगाए, लेकिन गमाडा अधिकारियों से मिलीभगत कर राजस्व रिकॉर्ड में दिखा दिया कि पौधे 2016 में लगा दिए थे। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर विभाग से करीब 137 करोड़ रुपए का मुआवजा ले लिया। विजिलेंस को इस बात का पता चला तो उन्होंने केस दर्ज कर इस मामले में 18 लोगों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी थी।