ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा है। पर पंजाब में अचानक ही स्टार नेटवर्क ने अपने चैनल Star Sports की कीमतें बढ़ा दी हैं। जिस कारण अब यह चैनल केबल पर नहीं आ रहे हैं। चैनल की कीमतें बढ़ाए जाने के कारण करोड़ों लोग आईपीएल के मैचों का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। इसे लेकर पंजाब कांग्रेस यूथ सेक्रेटरी अंगद दत्ता ने हाईकोर्ट का रूख किया है।
चैनल की कीमतें 100 फीसदी बढ़ाई
अंगद दत्ता का कहना है कि आईपीएल सीजन के दौरान स्टार नेटवर्क ने अपने चैनल को पंजाब में गोल्ड प्लस पैक से हटा दिया। 1 मई से स्टार के चैनल पंजाब में बंद हो गए हैं। इन्हें देखने के लिए अब आम लोगों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि यह अब हाई प्लान में आएंगे। जोकि बेहद चिंताजनक बात है।
100 फीसदी बढ़ाए चैनल के रेट
उन्होंने कहा कि स्टार नेटवर्क ने आईपीएल सीजन के दौरान अपने चैनल बुक की कीमत लगभग 100 फीसदी तक बढ़ा दी है। जहां पहले ₹57 देने पड़ते थे और अब सीधे ₹110 + GST कर दी गई है। यह वही समय है जब करोड़ों दर्शक खेल और मनोरंजन के लिए इन चैनलों पर निर्भर रहते हैं। हम इस मामले पर TRAI को हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं।
चैनल अपना रही है दोहरे मापदंड
उन्होंने आगे कहा कि केबल टीवी पर Star Sports 1 HD जैसे चैनल की कीमत ₹19 + GST है, फिर भी दर्शकों को विज्ञापन देखने के लिए मजबूर किया जाता है। वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स पर यही कंटेंट बिना विज्ञापन के, 20+ ऐप्स के साथ केवल ₹399/माह में उपलब्ध है।अब अगर कोई ग्राहक स्टार के सभी चैनल केबल टीवी पर देखना चाहता है, तो उसे ₹450/माह तक का भुगतान करना होगा।
हाईकोर्ट का रूख करेगी पंजाब यूथ कांग्रेस
यह केवल एक प्रयास है जिससे स्थानीय केबल ऑपरेटरों को कमजोर किया जा सके, उपभोक्ताओं की पसंद को सीमित किया जाए और पूरी तरह कंटेंट वितरण पर OTT का एकाधिकार हो सके। पंजाब यूथ कांग्रेस हाईकोर्ट में इस अन्यायपूर्ण वृद्धि के खिलाफ याचिका दायर करेगी, और सभी हितधारकों से अनुरोध करती है कि वे इस मूल्य शोषण के खिलाफ एकजुट हों।