लुधियाना में फिरोजपुर रोड नजदीक वेरका मिल्क प्लांट के पास एक दर्दनाक हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों को मामूली चोट आई। यह हादसा सुबह सुबह वेरका मिल्क के पास हुआ था । जहा एक करेटा कार और स्विफ्ट कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार 5 लोगों को चोट आई जबकि करेटा कार के ड्राइवर की मौत हो गई। करेटा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में डॉक्टर की हुई मौत
मृतक की पहचान लुधियाना के डॉक्टर गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद राहगीरों ने लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला। साथ ही तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतक गगनदीप का शव कब्जे में लेकर इलाका पुलिस को सूचित किया। जिन्होंने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
पहले बाइक फिर स्विफ्ट कार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार गगनदीप किसी काम से जगराओं जा रहा था कि अचानक उसकी कार बेकाबू हो गई। कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके बाद कार आगे जा रही स्विफ्ट कार से टकरा गई।