अमृतसर में ब्यास के डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। अब इसी को लेकर डेरे की ओर से एक सर्कुलर निकाला गया है। डेरा ब्यास की ओर से कहा गया है कि अफवाहों और गलतफहमी पर ध्यान ना दिया जाए।
डेरे को की ओर से कहा गया है कि अभी दस्तारबंदी और गुरु गद्दी बदलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। बाबा जी स्वस्थ है और राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख संत सतगुरु है और नियुक्त गद्दीनशीं (होने वाले महाराज) जसदीप सिंह गिल डिप्टी के रूप में है। जो गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ बैठेंगे और उनके संरक्षण में रहेंगे।
विदेशों में सभी सत्संग जसदीप करेंगे
डेरे ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और ब्यास पहुंचने की जल्दी ना करे क्योंकि वहां कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है। जसदीप सिंह गिल डेरा प्रमुख के साथ सत्संग सेंटरो पर दौरा करेंगे। वहीं विदेशो में सभी सत्संग डिप्टी जसदीप गिल ही करेंगे।
लैटर किया था जारी
आपको बता दें कि सोमवार (2 सितंबर) को कहा जा रहा था कि बाबा गुरिंदर सिंह की सेहत को देखते हुए जसदीप सिंह गिल उत्तराधिकारी होंगे और गद्दी पर बैठेंगे। इस के लिए एक लैटर जारी किया गया था। जिसमें लिखा था कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का सरंक्षक मनोनीत किया है। वह आज से ही गुरु गद्दी संभालेंगे।