दिल्ली में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड में मां, बाप और बेटी की हत्या की हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि किसी ने घर में घुसकर दंपति और उनकी बेटी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बेटा जब सुबह घर से गया, तो सब ठीक था, लेकिन लौटा तब तक उसके माता-पिता और बहन तीनों की हत्या कर दी गई थी। घर में तीनों की लाश खून से लथपथ पड़ी देख वो बेसुध होकर गिर पड़ा।
तीनों की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए
आसपास के लोगों को पता चलने पर उन लोगों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। तीनों की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था, लेकिन बीते कई सालों से दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटने में मरने वालों की पहचान 55 साल के राजेश तंवर, 47 साल के कोमल और 23 साल के कविता के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हत्याएं किसने और क्यों की हैं।