Delhi Election Result में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं। इसी बीच प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। Government documents and data की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों को तुरंत दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जिसमें उन्होंने आला अधिकारी को तुरंत दिल्ली सचिवालय पहुंचने का निर्देश दिया है। यह फैसला दिल्ली में चुनाव रुझानों को देखते हुए लिया गया है।
GAD ने जारी किया नोटिस
दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है, सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाएं।
बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 3 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है। प्रवेश वर्मा का जन्म दिल्ली के ही पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के घर हुआ है। 7 नंवबर 1977 को जन्मे प्रवेश शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है। डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने फॉर स्कूल ऑफ मैनेजमैंट से इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल की।
दिल्ली में सबसे बड़ी जीत का दर्ज है रिकॉर्ड
प्रवेश वर्मा ने साल 2013 में दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले योगानंद शास्त्री को पटखनी दी। ठीक अगले ही साल उन्होंने दिल्ली वेस्ट से लोकसभा चुनाव लड़ा और इसमें भी उन्होंने जीत हासिल की और पहली बार संसद भवन पहुंचे। इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को रिकॉर्ड 5 लाख से ज्यादा के वोटो से हराया। जो दिल्ली इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
प्रवेश वर्मा की नेटवर्थ
2025 में विधानसभा चुनाव के हलफनामें में प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया। हलफनामें के मुताबिक प्रवेश वर्मा के पास इनोवा, फॉर्च्यूनर और महिंद्रा XUV समेत तीन गाड़ियां हैं। प्रवेश वर्मा के पास 90 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें उनके पास 77 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 12 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।