महादेव सट्टा ऐप (Mahadev App) मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिले के अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछोटी गांव में सुशील दास (62) का शव बरामद किया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है।
सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे सुशील
सुशील दास प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दास रविवार की शाम से घर से लापता थे और बेटे के गिरफ्तार होने से काफी परेशान भी थे।
नवंबर महीने में गिरफ्तार हुआ था असीम दास
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुशील दास प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास का पिता है। राज्य में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले की जांच कर रही ईडी ने असीम दास को बीते 2 नवंबर को ईडी ने रायपुर के एक होटल के बेसमेंट से करोड़ों रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने उसके हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पर भी दबिश दी थी और वहां से 508 करोड़ रुपये जब्त किए थे।