जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर जाम रहेगा। क्योंकि 12 बजे ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के सदस्य लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरने पर बैठेंगे। हाईवे जाम होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी लाडोवाल टोल प्लाजा पर तैनात रहेंगे।
न के बराबर दिया जा रहा है वेतन
संघर्ष मोर्चे के नेता वरिंदर सिंह मौमी ने बताया कि जल सप्लाई और सेनिटेशन, पावर कॉम और ट्रांस्को सहित सरकारी थर्मल प्लाटों और हाइडल प्रोजैक्टों, वेरका मिल्क और कैटल फीड प्लाटों, वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड, इनलिस्टमेंट आदि कैटेगरी के जरिए 15-20 साल के लंबे समय से कर्मचारियों को न के बराबर वेतन देकर काम करवाया जा रहा है।
18 बार मीटिंग का वादा, पर नहीं निकला हल
उन्होंने आगे कहा कि करीब 18 बार लिखित में सरकार ने मीटिंग करने का भरोसा भी दिया। पर अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। उनकी मुख्य मांग है सरकारी विभागों को आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजमों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए।
ठेका मुलाजिमों की 30 हजार सैलरी तय हो
सरकारी विभागों के आउटसोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजिमों के वेतन 15वीं लेबर कान्फ्रेंस के फार्मूले मुताबिक कम से कम 30 हजार रुपए सुनिश्चित किया जाए। सरकारी विभागों में कंपनियों और ठेकेदारों को बाहर निकाल कर विभागों और ठेका मुलाजिमों की हो रही लूट को बंद करवाया जाए।