ख़बरिस्तान नेटवर्क : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रायपुर-बलूदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास रविवार देर रात ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई । इसके बाद वह सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई।इस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतकों में 3 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं।
हादसे में 13 लोगों की मौत
यह हादसा हादसा रायपुर के खरोरा-बलौदा बाजार रोड पर हुआ । जब माजदा वाहन से लोग बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद चारों तरफ मची चीख पुकार
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि ये लोग बच्चे के जन्म के बाद होने वाले चौथिया छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर मिनी ट्रक में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेलर के साइड से करीब 3 फीट बाहर निकले लोहे से टक्कर हो गई। मिनी ट्रक टकराते ही अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई।