अबोहर में पंचायती चुनाव के नामांकन की जांच के दौरान कई नामांकनों को रद्द कर दिया गया। इसी के विरोध में कांग्रेस ने जिला अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरना लगाया और जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अगर नामांकन पत्रों में सुधान न किए गए तो वह चुनाव नहीं होने देंगे।
जिला अधिकारियों ने तंग परेशान किया
कांग्रेस नेता सुधीर भादू ने कहा कि देर रात इलेक्शन ऑफिस के बाहर नामांकन रद्द किए गए लोगों के नाम की लिस्ट लगाई गई। एक ओर जो चुनाव आयोग ने उन्हें नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए बहुत कम समय दिया। वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों ने एनओसी के लिए भी तंग परेशान किया। लेकिन इसके बाद जब उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए तो बड़ी संख्या में नामांकन पत्रों में गलतियां निकाल कर उन्हें रद्द कर दिया गया।
हाईवे जाम करने की दी चेतावनी
वहीं धरने की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सुखविंदर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने धरने पर बैठे कांग्रेस के वर्करों से बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान लोगों का कहना था कि अगर उन के नामांकन पत्र मंजूर नहीं किए गए तो वे नेशनल हाईवे जाम करेंगे।