मध्य प्रदेश के जबलपुर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव घर घर जाकर वोट तो मांग ही रहे हैं साथ ही नोट भी मांग रहे हैं। यादव का जनसंपर्क के दौरान नोट मांगने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल वीडियो में वह कह रहे है कि कांग्रेस पार्टी का बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है। हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है। जबलपुर से कांग्रेस ने दिनेश यादव पर भरोसा जताया है। वे मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं लेकिन राजनीति में कई सालों से सक्रिय रहे हैं। इसलिए उनकी राजनेता के तौर पर एक अच्छी छवि है।
हालांकि वे आर्थिक रुप से ज्यादा प्रभावशाली नहीं है। ऐसे में चुनाव प्रचार पर निकले कांग्रेस प्रत्याशी वोट के साथ साथ नोट मांग रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में मतदाता भी उन्हें समर्थन करते नजर आ रहे हैं।
10 से 100 रुपए तक ले रहे
जानकारी मुताबिक, कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए गए दिनेश यादव ने अपना सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को वे अपने गृह वार्ड महात्मा गांधी वार्ड में जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान उन्होंने इस व्यावसायिक क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर वोट के साथ नोट भी मांगे। वे 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक ले रहे हैं।