ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ स्वीकार कर लिया है भारत ने उनके एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस एयरबेस में नूरखान एयरबेस भी शामिल है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था।
रात 2:30 आसिफ मुनीर ने दी जानकारी
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने उन्हें रात ढाई बजे फोन करके हमले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और बाकी दूसरी जगहों पर गिरे हैं। हमारी वायुसेना देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और चीनी लड़ाकू फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया।
सबसे अहम एयरबेस है नूरखान
भारत ने पाकिस्तान के जिस नूरखान एयरबेस पर अटैक किया था वह पाकिस्तान का सबसे अहम एयरबेस है। यह पाकिस्तान के वीवीआईपी और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है। इस्लामाबाद से इसकी नजदीकी और इसका डबल रोल एयरबेस को पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील हवाई ठिकाना बनाती है।
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। 7 मई को ऑपरेशन शुरू किया गया और भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के करीब 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के बॉर्डर एरिया पर ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया। जब पाकिस्तान इसमें हारता हुआ दिख रहा तो उसने अमेरिका से मदद मांगी। जिसके बाद अमेरिका की मध्यस्थता के बाद 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ।