India defeated Pakistan in its second match : भारत ने वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दमदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 106 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में शैफाली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए और 18.5 ओवरों में भारत ने 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की मुकाबले में खराब शुरुआत हुई थी। बता दें कि भारत की वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में खराब शुरुआत हुई थी। उसे न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में हरा दिया था लेकिन अब टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया है।
खराब शुरुआत के बाद नहीं संभली पाक टीम
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए। उसकी खराब शुरुआत हुई थी। टीम ने पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था। टीम के लिए निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया। मुनीबा अली ने 26 गेंदों में 17 रन बनाए। मुनीबा ने 2 चौके लगाए। कप्तान फातिमा सना 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। सैयद अरूबा 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका।
श्रेयंका और अरुंधति ने बॉलिंग में दम दिखाया
भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन दिए। श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। वहीं भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करने शैफाली वर्मा के साथ उतरीं स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकीं। वे 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना को सादिया इकबाल ने आउट किया। उन्होंने 3 चौके लगाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 23 रनों का योगदान दिया। ऋचा घोष खाता तक नहीं खोल सकीं। वे जीरो पर आउट हुईं। उन्हें फातिमा सना ने आउट किया।
सजना सजीवन ने चौका लगाकर दिलाई जीत
हरमनप्रीत की गर्दन में दिक्कत थी। उन्होंने एक चौका लगाया लेकिन वे मैच से ठीक पहले चोट की वजह से मैदान से बाहर हो गईं। दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया। अंत में सजना सजीवन ने चौका लगाकर मैच जीता दिया। उन्होंने नाबाद 4 रन बनाए। इस तरह भारत ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए फातिमा सना ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। सादिया इकबाल ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। सोहेल को भी एक सफलता हाथ लगी। उन्होंने 3 ओवरों में 17 रन दिए।