जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से पूर्व कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी गई है। बीजेपी अध्यक्ष सुशील शर्मा की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि पूर्व पार्षद जगदीश राम रामराय ने चुनाव आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया ग्रुप्स में लोगों को बरगलाने के मैसेज डाले हैं। नेताओं का कहना है कि समराय की ओर से गलत ढंग से अपनी पार्टी का प्रचार करने की कोशिश की गई।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद जगदीश राम समराय ने ग्रुप में शेयर किए गए पोस्टर में कहा है कि उनका मोहल्ला रतन नगर में आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, जीरो बैलेंस बैंक खाता, एलआईसी पॉलिसी, वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य काम करवाने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जोकि सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार ये शिकायत जालंधर के चुनाव अधिकारी कम डीसी हिमांशु अग्रवाल को दी गई है।
बीजेपी ने कहा कि यह जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाले चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। जिसके चलते समराय के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही वह कंप्यूटर भी जब्त किया जाए, जिसके माध्यम से उक्त सरकारी दस्तावेज निजी व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से तैयार किए जा रहे हैं। तभी निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे।
पूर्व पार्षद जगदीश समराए से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये रुटीन का काम है। सरकारी कर्मचारियों को काम करने के लिए जगह चाहिए थी तो उन्होंने अपने दफ्तर में बिठा दिया। इसमें किसी तरह से राजनीति नहीं की गई।
ये रुटीन बाकी कैफे पर भी होता और उन्होंने न ही कोई ऐसी सोच के साथ ये कैंप अपने दफ्तर में लगवाया था। इसमें लोगों का ही फायदा है। बाकी ऐसी कोई बात नहीं है कि निजी फायदे के लिए कैंप उन्होंने खुद लगवाया हो।