कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया है। एक्स पर ट्वीट कर उन्होंने हलका समाना में अवैध माइनिंग का दावा किया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं। सिद्धू ने एक्स पर अपने हैंडल से ट्वीट किया है।
सिद्धू ने लिखा है कि - हलका समाना किस विधायक का इलाका ? गांव घांग्रोली - दिनदहाड़े अवैध खनन चल रहा है ... वे 20 फीट गहराई तक चले गए हैं - देश के कानून की खुली अवहेलना ... किसका सगा भाई अभी हाल ही में नए टिप्पर लाया है ... "ये जो पब्लिक है सब जानती है।
सिद्धू की तरफ से जारी वीडियो कब की हैं ये नहीं बताया गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की मान सरकार पर सवाल उठाते आए हैं। उनका कहना है कि पंजाब में अवैध माइनिंग खुलेआम हो रही है। अवैध खनन के खिलाफ सिद्धू ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून में भी याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य द्वारा रूपनगर में सभी कथित अवैध रेत खनन को रोकने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर ये नोटिस जारी हुा था।
संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है। उनकी याचिका में कहा गया कि, "भ्रष्ट और समझौतावादी सरकार की निगरानी में पंजाब की नदियों और पर्यावरण को तबाह किया जा रहा है। यह याचिका सरकार और अधिकारियों को उनकी निष्क्रियता के लिए जवाबदेह ठहराने और उन्हें पर्यावरण सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए मजबूर करने की मांग करती है।"
कुछ दिन पहले पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने आरोप लगाया था कि पंजाब में मंत्रियों के संरक्षण में अवैध रेत खनन किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा था कि, 'रोपड़ के अलावा मोगा और पठानकोट से भी यह मामला सामने आया है और लोगों ने चश्मदीद गवाह के तौर पर सबूतों के साथ गवाही दी है।' सिद्धू ने कहा था कि राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी ने “20,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू पैदा करने की गारंटी दी थी।
सिद्धू ने कहा था कि रेत खनन का मुद्दा दोधारी तलवार है जो न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी पटरी से उतार दिया है। “हमारे गुरुओं ने हमें अपनी हवा, पानी और मिट्टी की रक्षा करना सिखाया है। उन्होंने कहा, ''अवैध खनन के पीछे एकमात्र कारण पैसे का लालच है।''