डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का आज निधन हो गया है। मेनका ईरानी 79 साल की थीं और काफी दिनों से नानावटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
2 हफ्ते पहले मां के लिए किया था खास पोस्ट
हाल ही में फराह खान ने अपनी मां का जन्मदिन मनाया और उनके साथ तस्वीरें शेयर की थीं। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। मैं तुमसे प्यार करती हूं
इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं मेनका ईरानी
मेनका ईरानी ने कामरान खान से शादी की थी। जो डायरेक्टर हुआ करते थे। मेनका ईरानी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1963 में आई फिल्म ‘बचपन’ में काम किया था। जिसे सलीम खान ने लिखा था।
कई फेमस फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं फराह
फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी बड़ी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उन्होंने तीन फिल्में सिर्फ शाहरुख खान के साथ ही की हैं। फराह ने करियर की शुरुआत डांस कोरियोग्राफर के तौर पर किया था।