OpenAI और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी(ASU) के बीच एक साझेदारी हुई है। जिसमे चेटजीपीटी को स्टूडेंट्स और यूनिवर्सिटी के मेंबर्स क्लासरूम में यूज कर सकेंगे। यूनिवर्सीटी ने कहा कि वह तीन मुद्दों के लिए चेटजीपीटी एंटरप्राइज का उपयोग कर सकता है। इसमें स्टूडेंट्स की सफलता को बढ़ाना, नई रिसर्च के लिए रास्ते बनाना और ऑरोगेनाइजेशन प्रोसेस को व्यवस्थित करना शामिल है।
फरवरी में तय होगा किस तरह करना इस्तेमाल
ChatGPT का उपयोग कहां करना है इस पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और टीचर्स से प्रोजेक्ट सबमिशन लेना फरवरी में शुरू करेगी।
वाइस प्रोवोस्ट ऐनी जोन्स ने कुछ समय पहले बताया था कि ASU के कुछ प्रोफेसर पहले ही अपनी क्लासेस में AI का यूज कर रहे हैं। क्लास में प्रोफेसर लेखन को बेहतर बनाने और पत्रकारिता में मल्टीमीडिया कहानियों को बनाने के लिए AI टूल्स का उपयोग करते हैं।
AI लिए यूनिवर्सिटी ने पिछले साल लॉन्च किया था प्रोग्राम
यूनिवर्सिटी ने पिछले साल AI सर्विस बनाने के लिए इंजीनियरों और रिसचर्स की टीम के साथ एक प्रोग्राम लॉन्च किया था। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स और प्रोफेसर के बीच AI इंटरव्यू को बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कक्षाएं भी शुरू की थी।
ASU और OpenAI के बीच हुई साझेदारी कंपनी और की किसी एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट के बीच हुई ऐसी पहली साझेदारी है। कंपनी ने धीरे-धीरे पब्लिकली इंस्टीट्यूट के साथ सहयोग बनाना शुरू कर दिया है।