लोकसभा चुनावों को लेकर आज पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सीएम मान और अरविंद केजरीवाल बताए कि क्यों अभी तक दलित डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया। चन्नी ने पंजाब में भी करोड़ों रुपए का घोटाला होने के आरोप लगाए हैं। क्योंकि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में शराब पॉलिसी बनाई गई है।
सुशील रिंकू पर लगाए नशा बेचने के आरोप
चन्नी ने कहा कि जालंधर में नशा चरम पर बिक रहा है। सरेआम स्नेचिंग की वारदातें हो रही है, सरेआम गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुशील रिंकू और आप विधायक पर नशा बेचने के आरोप लगाए है।
केजरीवाल लोगों के सवालों का जवाब दें
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार की फौजियों के साथ कौन सी दुश्मनी है, जो उन्होंने फौजियों को हटा दिया गया। व्यापारियों को क्यों नहीं कुछ नया दिया गया। क्यों किसानों को एमएसपी नहीं दी जा रही। क्यों किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आज केजरीवाल और सीएम मान जालंधर दौरे पर लोगों को इस बात का जवाब दें।
अवैध माइनिंग में नेताओं के खिलाफ हो केस
चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार ने क्यों नहीं कोई मेडिकल यूनिवर्सिटी खोली, क्यों नहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी खोली गई। शाहकोट में अवैध माइनिंग पर नेताओं का नाम केस दर्ज किया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी जहाजों में सफर कर रही है और लोगों को वीआईपी कल्चर को लेकर बेवकूफ बना रही है।
मंत्री की वायरल वीडियो पर सीएम मान से पूछे सवाल
वहीं कैबिनेट मंत्री की वीडियो वायरल होने को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने इन नेताओं को लेकर पहले ही लोगों को सतर्क किया था। सीएम मान से पूछा कि वह बताएं कि इस मामले में वह उक्त मंत्री के खिलाफ क्या एक्शन ले रहे है।