पंजाबियों का कनाडा की धरती से कितना जुड़ाव है, इसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। कनाडा की राष्ट्रीय हॉकी लीग में तब इतिहास रचा गया जब देश का राष्ट्रगान पंजाबी में गया गया। विन्निपेग जेट्स ने ओ कनाडा असि सदा रखवाले तेरे का गाना गया गया।
वहीं कनाडा की नेशनल हॉकी लीग में जिस तरह से पंजाबी में राष्ट्रगान गाया, उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सराहना हो रही है। लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कनाडा के सांस्कृतिक समुदायों की तारीफ कर रहे हैं। एम्बर ट्रेल्स स्कूल के किंडरगार्टन से लेकर क्लास 8 तक के स्टूडेंट्स द्वारा ये प्रस्तुति (presentation) की गई। वहीं एम्बर ट्रेल्स स्कूल मैनिटोबा में अंग्रेजी और पंजाबी कार्यक्रम पेश करने वाला पहला स्कूल है।
अलग अलग संस्कृतियों को समर्पित ओ कनाडा का उपयोग करते हुए विन्निपेग जेट की यह पहली प्रस्तुति नहीं है। 2020 में टीम ने ओजिब्वे भाषा में कनाडाई राष्ट्रगान प्रस्तुत करके स्वदेशी लोगों की विरासत का सम्मान किया। यह प्रस्तुति बच्चों की गायन मंडली द्वारा की गई। इसके अलावा 2022 में यूक्रेनी भाषा में ओ कनाडा गाना गाया था। यह यूक्रेन पर रूस के हमले के ख़िलाफ़ था।