जालंधर, कनाडा के कैलगरी शहर में एक इमीग्रेशन कंस्लटेंट के घर के बाहर खड़े होकर डराने धमकाने के मामले में कैलगरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इनमें से एक स्टूडैंट और दूसरा रियल इस्टेट कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
कैलगरी के एक निजी न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर चलाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि कनाडा में बीते कुछ समय से पंजाबी युवक अपने ही पंजाबी कारोबारियों और बिजनैसमैनों को फिरौती के लिए डरा धकमा रहे थे। उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां देकर उनसे फिरौती की मोटी रकम वसूलते रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों कुछ लोगों ने कैलगरी के एक इमीग्रेशन कंस्लटेंट के घर के बाहर भी हमला किया और उन्हें धमकाया था। आज उस कंस्लटेंट और अन्य कारोबारियों ने कैलगरी के दशमेश गुरुद्वारा साहिब के सामने उक्त आरोपियों की पहचान कर ली।
जब उन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो एक आरोपी ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और इन कारोबारियों पर तान दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने आकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौर भी बरामद किया गया है।
इस घटना को मौके पर मौजूदा पीड़ित और अन्य लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में भी रिकॉर्ड कर लिया है। जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अभी इन दोनों युवकों की अधिकारिक तौर पर पहचान नहीं की गई है।
बताया यह भी जा रहा है कि उक्त युवक खुद ही फोन करके फिरौती मांगते थे और फिर कारोबारियों को खुद ही कहते थे कि ऐसे लोगों को पैसा दे देने चाहिए। वह लोग उनके कहने पर पैसे दे भी रहे थे। इस मामले में अभी पूरी जानकारी प्राप्त होना बाकी है। खबर लिखे जाने तक इस मामले की जांच रही थी।