पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। उन्होंने टीम उपकप्तान व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ बात की। एक्स पर फोटो डालकर उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की जानकारी दी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दी शुभकामनाएं
सीएम मान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज देश और पंजाब का गौरव बढ़ाने वाले गौरवान्वित खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह परिवार सहित मिलने आए। मिलकर बहुत अच्छा लगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। पूरे पंजाब को आप पर गर्व है।
19 फरवरी से शुरू हो रही ट्रॉफी
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रही है। हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। आखिरी बार 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था तो फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी ने बढ़ाई चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी
वहीं आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी में दोगुना से ज्यादा इजाफा किया है। इस एडिशन के चैंपियन को 19.46 करोड़ (2.24 मिलियन US डॉलर) और उपविजेता को 9.72 करोड़ (1.12 मिलियन US डॉलर) रुपए मिलेंगे। वहीं, सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को लगभग 4.86 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।