सेहत खराब होने के बाद अस्पताल में ईलाज करवा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की रिपोर्ट आ गई हैं। जिसमें उन्हें लेप्टोस्पायरोसिस पॉजिटिव पाया गया है, जोकि एक तरह का इंफेक्शन है। वहीं दूसरी तरफ उनकी बीमारी के कारण सीएम बदले जाने को लेकर अफवाहों का दौर चल निकला है। जिसका खंडन विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने भी किया है। उन्होंने भगवंत सिंह मान को बदले जाने की बात को कोरी अफवाह बताया है। बता दें कि वह पिछले 3 दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट हैं।
सीएम के मेडिकल अपडेट में फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बुलेटिन जारी कर सीएम भगवंत मान केलेप्टोस्पायरोसिस से संक्रमित होने की जानकारी दी। सीएम मान के सभी महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह से स्थिर हैं। सीएम मान को एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे हैं pathological tests में संतोषजनक सुधार दिखा है। फुफ्फुसीय धमनी दबाव (pulmonary artery pressure) में वृद्धि के उपचार पर भी उनकी प्रतिक्रिया अच्छी रही है।
जानिए क्या होता है लेप्टोस्पायरोसिस
दरअसल लेप्टोस्पायरोसिस इंसानों को जानवरों के मूत्र से गंदे पानी, खाने या फिर मिट्टी के संपर्क में आने से होता है। गर्म वातावरण में यह आम होता है। इसी वायरस के संपर्क में सीएम मान आए हैं। लेप्टोस्पायरोसिस के मुख्य स्रोत चूहे और खेत के जानवर हैं।
बीमारी से जुड़े लक्षण:
तेज़ बुखार
तेज़ सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
ठंड लगना
उल्टी और मिचली
आंखों का लाल होना
त्वचा पर चकत्ते या पीलिया
जोड़ों में दर्द
लेप्टोस्पायरोसिस से जुड़े खतरे
बीमारी गुर्दे की विफलता का कारण बन सकती है।
बीमारी 5 से 20% मामलों में जानलेवा हो सकती है।
बीमारी फ्लू जैसे लक्षणों के साथ हो सकती है।
उपाय
अपने घर को चूहों से मुक्त रखें।
स्थिर पानी और गीले कीचड़ वाले मैदान में जाने से बचें।
खाने से पहले फलों और सब्ज़ियों को अच्छी तरह से धो लें।
सीएम बनने की खबरें सिर्फ अफवाह- संधवा
वहीं इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि भगवंत मान को बीमार होने के बाद सीएम का पद कुलतार संधवा को दिया जा सकता है। अब इस पर कुलतार संधवा का बयान सामने आया है और उन्होंने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें स्पीकर की ड्यूटी दी हुई है और वह उसे ही निभा रहे हैं। बाकी जो खबरें आ रही हैं वह अफवाह हैं।
फेफड़ों की एक आर्टरी में मिली थी सूजन
इससे पहले वीरवार शाम सीएम ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था डॉक्टरों का कहना था कि मुख्यमंत्री अभी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हो रही है। जांच में सीएम के फेफड़ों की एक आर्टरी में सूजन के लक्षण पाए गए हैं, जिससे दिल पर दबाव पड़ रहा है।