हरियाणा के पानीपत में कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि कारोबारी को एक नंबर से वीडियो कॉल आया और वह अश्लील बातें करने लगी। जिसके बाद महिला न्यूड होने लगी। इसके बाद फेक साइबर एसएचओ ने उसे ब्लैकमेल करने के लिए कॉल किया और कहा कि यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए उसे मोटी रकम देनी होगी।
लेकिन कारोबारी ने भी होशियारी दिखाई। व्यापारी ने मामले की शिकायत सीधे पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर आई थी वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बंसल नाम के कारोबारी ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत में व्यापारी ने कहा कि उसका कंबल का बेचने का कारोबार है। 3 अक्टूबर की रात करीब 11:25 बजे उसके व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। उसकी प्रोफाइल पर महिला का नाम लिखा था। वीडियो कॉल पर वह अश्लील बातें करने लगी। महिला ने कहा कि तुम वॉशरूम में जाओ, मैं वहीं तुमसे बात करूंगी।
नशे में था, महिला की बातों में आता रहा
बंसल का कहना है कि वह नशे में था, नशे में वह उसकी बातों में आता रहा। महिला ने बंसल से अश्लील वीडियो कॉल की। 4 अक्टूबर को फिर से वीडियो कॉल आई, महिला ने फिर से अश्लील वीडियो कॉल करने को कहा। लेकिन बंसल ने कहा कि वह उसे ब्लैकमेल करना चाहती है और कॉल काट दी।
बाद में SHO बनकर की कॉल
5 अक्टूबर को महिला ने बंसल को कुछ फोटो भेजे, जिसमें वह कॉल के दौरान अश्लील वीडियो कॉल कर रहा था। 8 अक्टूबर को दोपहर 2:03 बजे पीड़ित व्यापारी के पास एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं विक्रम राठौर, एसएचओ साइबर बोल रहा हूं। आपका एक वीडियो यूट्यूब पर चल रहा है, जिसमें आप आपत्तिजनक हालत में हैं। आपको 4-5 साल की सजा हो सकती है। मैं आपको यूट्यूबर मैनेजर का नंबर भेजूंगा।
यूट्यूब मैनेजर का भेजा नंबर
जिसके बाद उसने राहुल शर्मा यूट्यूब के नाम से एक नंबर भेजा और कहा कि आप इस नंबर पर कॉल करके यूट्यूब पर चल रहा अपना वीडियो बंद करवा दीजिए। जिस पर कारोबारी ने कहा कि मैं क्यों बंद करवा दूं। इसके बाद उसने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ आकर तुम्हें पकड़ लूं?
कहा- इज्जत बचानी हैं तो मोटी रकम देनी होगी
कारोबारी ने कहा कि आपकी मर्जी। फिर ठग ने कहा कि अगर आपको अपनी इज्जत बचानी है तो यूट्यूब से वीडियो हटवाने के लिए आपको मोटी रकम देनी होगी। इसके बाद फोन कट गया और फिर कॉल नहीं आई।