लुधियाना में लाडोवाल नजदीक एक प्राइवेट बस को आग लग गई। आग लगने के कारण बस पूरी तरह से राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
जालंधर से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि निजी कंपनी की यह बस जालंधर से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी। इसी दौरान लुधियाना के लाडोवाल के पास बस के इंजन से तेजी कुछ जलने की बदबू आने लगी। ड्राइवर ने तुरंत बस को बीच रास्ते में रोका। जैसे ही उसने बस के इंजन को चैक किया तो उसमें आग की लपटे निकलने लगीं।
ड्राइवर ने तुंरत सवारियों को निकलने लिए कहा
जैसे ही ड्राइवर को पता चला कि बस के इंजन में आग लग गई है। ड्राइवर ने तुंरत सभी सवारियों को बस से बाहर निकलने के लिए कहा। ड्राइवर के कहने पर सभी सवारियां बस के बाहर आ गई और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी बस को आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी।
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। वहीं पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।